Monday, October 14, 2013
...
"सर जी..आप सदैव सत्य लिखते हैं..
देश की राजनीतिक बीमारी पर तीर कसते हैं..
आज मुझे..ज़रा ये भी तो बताइए..
कितने यहाँ आपकी-मेरी बात सुनते हैं..
क्यूँ उनको असर होता नहीं..
शहीद उनका कोई होता नहीं..
क्या फितरत हो चली राष्ट्र-नेताओं की..
बिन पैसे कुछ होता नहीं..
आखिर कब तक ये किस्सा चलेगा..
आखिर कब तक इन्साफ बिकेगा..
न कल कुछ हुआ है..ना आगे कुछ होगा..
६६ वर्ष बाद भी असह्य-सा देश-ह्रदय होगा..
चीरते हैं अपने ही कुछ पाक-पुजारी..
कितनी रातें सैनिकों ने जागे गुजारीं..
कौन लिखेगा ऐसी क़ुरबानी..
बाकी कहाँ खून में रवानी..
शर्मिंदा हूँ..न रख सका भारत-माँ की लाज..
ए-माँ..गुनाह मेरा भी है..न करना मुझे माफ़..!!"
...
---एक माननीय महोदय के शब्दों पर कुछ यूँ ही हमारे भी शब्द चल पड़े..
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment